किस्को-लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के पाखर सरना पाट में पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर कर दी. हत्या के बाद हत्यारा संजीव नगेसिया फरार हो गया. बताया जाता है कि पाखर सरना पाट निवासी मुनेश्वर नगेसिया की पत्नी का उसके चचेरे भाई संजीव नगेसिया के साथ अवैध संबंध था. कुछ लोगों का कहना है कि संजीव मृतिका का पूर्व पति था. फिलहाल मृतिका मुनेश्वर नगेसिया के साथ रहती थी. जिसे संजीव बरदाश्त नहीं कर सका और वह आक्रोश में महिला का हत्या धारदार टांगी से काटकर कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी अपने सहयोगियों के साथ पाखर सरनापाट पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर पुलिस हत्यारे की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. इस संबंध में किस्को