लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. गरमी के इस मौसम में बिजली की स्थिति बिल्कुल चरमरा गयी है. 24 घंटे में बमुश्किल 6 से 8 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है. पूछने पर बताया जाता है कि ऊपर से ही बिजली की कम आपूर्ति हो रही है और कभी कहा जाता है कि तार टूटने से बिजली बाधित हुई है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जर्जर तार बदलने की बातें बराबर होती है लेकिन इन तारों को अब तक नहीं बदला गया है.
तार जर्जर हो चुके हैं और प्रतिदिन दर्जनों बार बिजली के तार टूटने की घटना होती है. विभाग द्वारा सिर्फ संसाधनों की कमी का रोना रोया जाता है. जनप्रतिनिधि घोषणा करते हैं कि उनकी बात बिजली विभाग के आला अधिकारियों से हो चुकी है. बिजली के जर्जर तार शीघ्र ही बदल दिये जायेंगे. यह घोषणा पिछले एक वर्ष से की जा रही है, लेकिन अब तक एक हाथ तार भी नहीं बदला गया है. स्थिति लगातार खराब होती जा रही है लेकिन इसके सुधार की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोहरदगा जिला में बिजली चोरी भी धड़ल्ले से की जा रही है. शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी बिजली का चोरी बरस्तूर जारी है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे बिजली चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. इस अव्यवस्था से बिजली के वैध उपभोक्ता परेशान हैं.