28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में पैसा छीनने वाला युवक गिरफ्तार

अपराधी मजिद खान को कुड़ू के लावागांई से गिरफ्तार किया गया लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार एटीएम में घुस कर रुपये निकाल रहे लोगों से उनके पैसे झपटने वाले युवक को लोहरदगा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि इस संबंध में चार कांड अज्ञात अपराधी के विरुद्ध दर्ज किया […]

अपराधी मजिद खान को कुड़ू के लावागांई से गिरफ्तार किया गया
लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार एटीएम में घुस कर रुपये निकाल रहे लोगों से उनके पैसे झपटने वाले युवक को लोहरदगा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि इस संबंध में चार कांड अज्ञात अपराधी के विरुद्ध दर्ज किया गया था. कांड में संलिप्त अपराधी मजिद खान को उसके वर्तमान पता कुड़ू प्रखंड के ग्राम लावागांई से शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कई लोगों से एटीएम से पैसे निकालने के दौरान उनके रुपये झपटने की बात स्वीकार की. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी जेएच08ई-4626 तथा 20 हजार रुपये भी बरामद किया. अपराधी के विरुद्ध विभिन्न लोगों द्वारा सेंट्रल बैंक एटीएम बस स्टैंड के पास से 10 हजार रुपये, ब्लॉक मोड़ बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 10 हजार रुपये, समाहरणालय एसबीआइ एटीएम से 20 हजार रुपये और राणा चौक के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के दौरान उनके पैसे छीनने का मामला दर्ज है.
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पुलिस आरक्षी निरीक्षक शिव कुमार ठाकुर, दिनेश उरांव, हवलदार संदीप कुमार, अमर कुमार, संजीव कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें