24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस दिवस पर आठ को रैली व रक्तदान शिविर

लोहरदगा़ : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, लोहरदगा इकाई की बैठक सोसाइटी के चैयरमैन डॉ गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव अरुण राम ने बताया कि आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कार्य दायित्व का निर्धारण किया गया है. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस दिवस पर प्रातः 7:30 बजे रैली […]

लोहरदगा़ : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, लोहरदगा इकाई की बैठक सोसाइटी के चैयरमैन डॉ गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव अरुण राम ने बताया कि आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कार्य दायित्व का निर्धारण किया गया है.

उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस दिवस पर प्रातः 7:30 बजे रैली निकाली जायेगी. रैली महिला इंटर कॉलेज से शुरू होकर बरवाटोली चौक, मिशन चौक, महाबीर चौक, गुदरी बाजार, अमलाटोली, पावरगंज चौक, न्यू रोड होते हुए पुनः महिला कॉलेज पहुंचेगी और सभा में तब्दील होकर विचार गोष्ठि के साथ संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि उसी दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

रक्तदान शिविर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पूर्वाह्न 10:30 बजे से शुरू होगा़ इसके मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार होंगे. बैठक में रैली के प्रभारी के रूप में कोषाध्यक्ष राहुल कुमार एवं स्नेह कुमार तथा रक्तदान शिविर प्रभारी आलोक कुमार को बनाया गया. साथ ही लोगों से अपील की गयी कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. बैठक में डॉ गणेश प्रसाद, राहुल कुमार, स्नेह कुमार, जगतपाल केसरी, आलोक कुमार, ओम प्रकाश कांस्यकार, प्रवीण कुमार, देशराज गोयल, तरुण कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें