Advertisement
सहायक अभियंता पर केस दर्ज करें
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक लोहरदगा : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित विकास भवन के अभिलाषा कक्ष में केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण […]
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
लोहरदगा : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित विकास भवन के अभिलाषा कक्ष में केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित बाल विकास सेवाएं, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, डिजिटल इंडिया योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में चरहू में विद्यालय भवन निर्माण कार्य के अधूरा रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और इसके अभिकर्ता रघुनंदन उरांव, सहायक अभियंता (सर्व शिक्षा अभियान) पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. चरहू विद्यालय का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा है.
बार बार निर्देश के बावजूद अभिकर्ता रघुनंदन उरांव द्वारा इसे पूरा नहीं किया जा रहा है. बैठक में किस्को प्रखंड के पाखर में हिंडालको द्वारा आदिम जनजाति हेतु निर्मित बिरसा आवास को तोड़ दिये जाने के बाद इसकी जांच कराने का निर्देश दिया गया. लोहरदगा शहर के पतराटोली से ओयना तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य को पूरा करने में आ रहे व्यवधान पर जांच कमेटी का गठन किया गया. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में इसकी जांच की जायेगी. शहर के पावरगंज से मिशन चौक तक जर्जर बिजली के तार बदलने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया गया. बैठक में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने बताया कि पावरगंज से मिशन चौक तक के जर्जर तार एवं पोल को बदलने का कार्य एआरडीआरपी-बी के तहत पालीकैब एजेंसी के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है.
विधायक सुखदेव भगत ने सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि बार-बार कहने के बावजूद सदर अस्पताल लोहरदगा में अल्ट्रासाउंड का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भंडरा के चिकित्सा पदाधिकारी जिनका प्रतिनियोजन लोहरदगा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने के लिए किया गया था उनके विरूद्ध प्रपत्र क गठन करने का निर्देश दिया गया. जिले में अवैध बाक्साइट खनन पर भी चर्चा की गयी और कहा गया कि बाक्साइट का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है.
इस पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में इसकी जांच की गयी थी और सेन्हा अंचल के मौजा हुड़मुड़ के धुलिया पाट में अवैध बाक्साइट खनन प्रमाणित हुआ था. बालू के अवैध उठाव पर भी चर्चा की गयी. बैठक में विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों को मिलना चाहिए और इसमें किसी तरह की दलाली और बिचौलिया गिरी नहीं होनी चाहिए. सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही सामाजिक व आर्थिक विकास की योजनाओं की प्रगति उस स्तर की नहीं है जिस स्तर की होनी चाहिए थी.
श्री भगत ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की कमियों को दूर करते हुए की गयी प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया.
उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं में गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी विनोद कुमार, डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा,जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, एसडीओ राज महेश्वरम, तमाम विभागों के अधिकारी एवं संबंधित लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement