Advertisement
गुड फ्राइडे पर हुई विशेष प्रार्थना
लोहरदगा : लूथरन कंपाउंड स्थित लूथरन चर्च में यीशु के कठिन दुःख और मृत्यु को स्मरण करने के लिए एनडब्लयू जीइएल कलीसिया के विश्वासी भाई एवं बहन एकत्रित हुए. यह दिन पूरे विश्व में एक शोक दिवस के रूप में याद किया जाता है. गुड फ्राइडे पर एक विशेष आराधना का संचालन पादरी नेमहस एक्का, […]
लोहरदगा : लूथरन कंपाउंड स्थित लूथरन चर्च में यीशु के कठिन दुःख और मृत्यु को स्मरण करने के लिए एनडब्लयू जीइएल कलीसिया के विश्वासी भाई एवं बहन एकत्रित हुए. यह दिन पूरे विश्व में एक शोक दिवस के रूप में याद किया जाता है. गुड फ्राइडे पर एक विशेष आराधना का संचालन पादरी नेमहस एक्का, पादरी सतीश टोप्पो एवं पादरी जॉन भेंगरा द्वारा किया गया.
गुड फ्राइडे के दिन सभी विश्वासी भाई- बहन उपवास के साथ आत्म साधना दान बेदी पर समर्पित किए. क्रॉस पर से यीशु मसीह ने वचन पर सात वक्ताओं ने एक-एक कर प्रकाश डाला. जिसमें क्रमशः परिदकन लकड़ा, सुमन टोप्पो, निरंजन एक्का, जय झंडा लकड़ा, शोभित किंडो, चोनहाती एक्का और पादरी सतीश टोप्पो ने इन सातों क्रूसवाणी पर प्रकाश डाला. विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति की.
अंतिम सातवें वाणी पर प्रकाश डालते हुए सतीश टोप्पो ने कहा कि यीशु मसीह के बलिदान के साथ ही पूरी मानव जाति के उद्धार या छुटकारे का मार्ग प्रशस्त हो गया. यीशु अपने मृत्यु को प्राप्त किया, लेकिन यह मृत्यु बुराई पर जीत या शैतान को हरा कर हुई. आज इस उद्धार को पाने के लिए क्रॉस के समीप आने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रभु भोज का भी अनुष्ठान किया. मौके पर निर्मला तिर्की, पुपेन एक्का, एरेंन मिंज सहित सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबी मौजूद थे. इधर संत उसुलाईन चर्च में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में फादर ने विश्वासियों से कहा कि वे ईश्वर के बताये मार्ग पर चल कर ही खुशी ला सकते हैं.
हमें मानव समाज के लिए दिल विश्वास, क्षमा और त्याग की भावना रखने की जरूरत है. हमें प्रत्येक इंसान से प्रेम से पेश आने की जरूरत है. यहीं ईश्वर का बताया सच्चा मार्ग है. ईश्वर ने मानव समाज के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था और फिर जी उठें.
अनुष्ठानों में पवित्र मिस्सा, यीशु के 12 चेलों का पैर धुलाई, पवित्र संक्रोमेंट की अराधना आदि अनुष्ठान किये गये. इधर पतराटोली संत बेर्नादित चर्च में फादर आनंद की अगुवाई में फादर थामस पावथिल, फादर वीरेंद्र खलखो, फादर एलेक्स डुंगडुंग ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. मौके पर राजू कुजूर, जेवियर लकड़ा सहित महिला संघ, युवा संघ के अलावा बड़ी संख्या में विश्वासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement