Advertisement
तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर काट दी सड़क
कुडू (लोहरदगा) : भूमि संरक्षण विभाग लोहरदगा द्वारा कुडू के पुराना तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गयी है. तालाब की खुदाई को लेकर तालाब में जमा पानी को सुखाने के लिए कुडू- जामडी मुख्य पथ को काट दिया गया . सड़क काटने के लिए न तो विभाग से, न ही कुडू पंचायत की मुखिया, […]
कुडू (लोहरदगा) : भूमि संरक्षण विभाग लोहरदगा द्वारा कुडू के पुराना तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गयी है. तालाब की खुदाई को लेकर तालाब में जमा पानी को सुखाने के लिए कुडू- जामडी मुख्य पथ को काट दिया गया .
सड़क काटने के लिए न तो विभाग से, न ही कुडू पंचायत की मुखिया, न ही जिला प्रशासन से अनुमति ली गयी. बताया जाता है कि भूमि संरक्षण विभाग से कुडू बाजार टांड़ तालाब के जीर्णोद्धार के लिए वर्ष 2016-17 में राशि आंवटित की गयी थी . एक तरफ सरकार पानी बचाने के लिए कई उपाय कर रही है, दूसरी तरफ तालाब खुदाई के लिए हजारों लीटर पानी को बेकार बहाया जा रहा है. पुराना तालाब के पानी से कुडू पंचायत के चार गांव के ग्रामीण नहाने से लेकर कपड़ा धोने के रूप में इस्तेमाल करते हैं, साथ ही कई एकड़ में लगी फसलों को किसान सिंचाई करते हैं. इतना ही नहीं, इस तालाब में सालों भर पानी रहता है एवं आसपास के लगभग दो हजार की आबादी को पीने के पानी के लिए परेशानी नहीं होती है. कुआं का जलस्तर लेबल में रहता है.
तालाब खुदाई के लिए तालाब में जमा पानी को बहाने के लिए कुडू जामडी मुख्य पथ को काट दिया गया है, इससे जामडी गांव का कुडू पंचायत समेत प्रखंड मुख्यालय एवं कुडू बाजार सें संपर्क कट गया है. कुडू आने के लिए जामडी के ग्रामीणों के चार किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ेगी. इससे जामडी समेत कुडू के किसानो, ग्रामीणों में रोष व्याप्त है . इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विद्या भूषण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तालाब जीर्णोद्धार का काम लाभुक समिति को दिया गया है.
तालाब में जमा पानी को सुखाने या सड़क काटने की अनुमति विभाग नहीं देता है. तालाब में जमा पानी सुखाने का कोई मतलब नहीं है, पानी सुखाने के लिए सड़क काटी गयी है, तो गलत है जांच कर दोषी पर कार्रवाई होगी. सड़क कटने की सूचना पा कर कई लोग देर शाम कार्य स्थल पर पहुंचे एवं हंगामा कर रहे हैं. कार्य स्थल पर डीसी को बुलाने की मांग की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement