Advertisement
महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना जरूरी
किस्को-लोहरदगा़ : किस्को एसएस हाई स्कूल मैदान में महिला विकास मंडल किस्को का वार्षिक महाधिवेशन हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत थे. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि समाज, राज्य एवं देश के उन्नति के लिए हमें महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना होगा. महिलाएं किसी […]
किस्को-लोहरदगा़ : किस्को एसएस हाई स्कूल मैदान में महिला विकास मंडल किस्को का वार्षिक महाधिवेशन हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत थे. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि समाज, राज्य एवं देश के उन्नति के लिए हमें महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना होगा.
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं बस हमें उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. महिलाओं को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए वर्षों पूर्व कांग्रेस के शासनकाल में महिला मंडल का गठन किया गया था और आज यह धीरे-धीरे वृहत रूप ले लिया है. इसके माध्यम से महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला पढ़ती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. श्री भगत ने कहा कि डायन-बिसाही के नाम पर किसी की हत्या व प्रताड़ित करना हमारे समाज के लिए अभिशाप है. इसमें ज्यादा महिलाएं शोषित होतीं हैं.
इसके खिलाफ हमें संगठित होकर व्यापक स्तर पर जन जागरण चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वे लोहरदगा में नेता नहीं हैं. वे किसी के भाई तो किसी का दादा लगते हैं. उन्होंने कहा कि किसी परिवार एवं समाज के विकास का बाधक शराब होता है. हमें इससे दूर रहने की आवश्यकता है. महिलाएं शक्ति की रूप होती हैं. भगवान के बाद दुनिया में सबसे प्यारी मां ही होती है. हम सभी को महिलाओं को पूरा सम्मान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी विधवा हैं वे आवेदन मेरे पास लायें, 15 दिनों के अंदर उनका पेंशन स्वीकृत करा देंगे. उन्होंने महिलाओं को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम को बीडीओ एवं सीओ ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में 52 गांव की 575 महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे. इससे पूर्व विधायक के अधिवेशन स्थल पर पहुंचने पर उनका महिला मंडल के सदस्यों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया.
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव साजिद अहमद चंगू, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सामूल अंसारी, ललिमा भगत, सुधा कुजूर, शीला उरांव, सोनू कुरैशी, शिला उरांव, बानो उरांव, महिमा उरांव, सुनिता उरांव, सुनैना उरांव, पूनम उरांव, गीता उरांव, असरफुल, ममता टोप्पो, प्रेममनी कुजूर, उजाला परवीन, लक्ष्मी उरांव सहित काफी संख्या में महिला मंडल की सदस्य मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement