28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाउड स्पीकर पर पूर्ण पाबंदी

उपायुक्त ने शराब की दुकानों में छापेमारी तेज करने की बात कही विधि व्यवस्था तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी : एसपी लोहरदगा. उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में होली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में होली का त्योहार शांति, सदभावना एवं आपसी भाईचारगी के साथ मनाने […]

उपायुक्त ने शराब की दुकानों में छापेमारी तेज करने की बात कही
विधि व्यवस्था तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी : एसपी
लोहरदगा. उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में होली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में होली का त्योहार शांति, सदभावना एवं आपसी भाईचारगी के साथ मनाने की बात कही गयी. श्री कुमार ने कहा कि होली का पर्व आपसी सदभावना और परस्पर प्रेम बढ़ाने का त्योहार है.
होली ऐसे मनाये जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति के स्वास्थ्य को या उसे शारीरिक क्षति नहीं पहुंचे. साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान न हो. चूंकि जिले में छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं प्रारंभ है, इसलिए लाउडस्पीकर से गाना बजाना पर पूर्ण पाबंदी लगायी जाती है. लाउड स्पीकर या इस तरह के यंत्रों का प्रयोग प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं किया जाये.
डीसी श्री कुमार ने होली त्योहार के दौरान सुरक्षा व चिकित्सा व्यवस्था, जलापूर्ति एवं साफ सफाई आदि रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि होली को लेकर 24 घंटे सदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करें एवं मोबाइल, मेडिकल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त करें. उन्होंने त्योहार के मद्देनजर शराब की दुकानों में छापेमारी तेज करने की बात कही. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 45 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कि विधि व्यवस्था तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि होली को लेकर जिले में सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीपीओ महेश भगत, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी आशीष कुमार महली, डीसीएलआर सीमा सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, डीटीओ राजीव कुमार, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसई रेणुका तिग्गा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, मेजर बीएन चौधरी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सीताराम शर्मा, अनुपम प्रकाश कुंवर, राजमोहन राम, राजेंद्र प्रसाद खत्री, चंद्रशेखर अग्रवाल, फिरोज शाह, फिरोज राही, आलोक साहु, बालकृष्णा सिंह, नाजीर आलम खान, हाजी सज्जाद खान, सूरज मोहन साहु सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें