Advertisement
प्राचीन शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी
लोहरदगा : महाशिवरात्रि को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. सदर प्रखंड के खखपरता गांव में 11वीं सदी में निर्मित प्राचीन शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मंदिर में प्रात:काल पूजा अर्चना की […]
लोहरदगा : महाशिवरात्रि को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. सदर प्रखंड के खखपरता गांव में 11वीं सदी में निर्मित प्राचीन शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मंदिर में प्रात:काल पूजा अर्चना की जायेगी. नौ बजे भजन कीर्तन आरंभ होगा. 11.30 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है. संध्या छह बजे आरती का कार्यक्रम निर्धारित है.
पूरे दिन भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया है. रमणिक प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस इलाके में हर ओर भक्ति की धारा बहती है. इस प्राचीन शिव मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. पूजा समिति खखपरता के लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इस प्राचीन शिव मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement