Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, चार बेंच बनाये गये
लोहरदगा : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 जनवरी को किया गया है. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चौधरी एहसान मोइज ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बेंच का गठन किया गया है. इसमें बेंच नंबर एक में एडीजे वन अनिल कुमार सिंह, […]
लोहरदगा : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 जनवरी को किया गया है. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चौधरी एहसान मोइज ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बेंच का गठन किया गया है. इसमें बेंच नंबर एक में एडीजे वन अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता नसीम अंसारी एवं बीकेएन तिवारी होंगे.
इस बेंच में पारिवाद वाद, विभिन्न बैंकों से संबंधित मामले, सिविल अपील आदि मामलों का निबटारा किया जायेगा. बेंच नंबर दो में एडीजे टू राजीव आनंद, अधिवक्ता हेमंत कुमार सिन्हा एवं गौतम देवघरिया होंगे. इस बेंच में आपराधिक मामले, एमएसीटी मामले, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक सहित अन्य बैंकों के मामले निष्पादित किये जायेंगे.
बेंच नंबर तीन में सीजेएम राजकुमार मिश्रा, सदर अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी एवं अधिवक्ता विवेक कुमार हाेंगे. इस बेंच में आइपीसी के आपराधिक मामले, सिविल मामले, सर्टिफिकेट केस, पुलिस एक्ट, बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामले, म्यूटेशन मामले का निष्पादन किया जायेगा. बेंच नंबर चार में एसडीजेएम निरूपम कुमार, अधिवक्ता तासिफ मेराज एवं देवाशीष कार होंगे. इस बेंच में वन विभाग के मामले, विद्युत विभाग से संबंधित मामले, बीएसएनएल से संबंधित मामले, ग्रामीण बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement