23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी लगन व ईमानदारी से करें काम

पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने सम्मानित किया, कहा लोहरदगा : एसपी कार्तिक एस ने अपने कार्यालय कक्ष में अपराध नियंत्रण पर समीक्षा करने को लेकर बैठक का आयोजन किया. उन्होंने विभिन्न थानों में निष्पादित कांडों की जानकारी ली. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी लगन वईमानदारी से काम करने को प्रोत्साहित किया़ मौके पर […]

पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने सम्मानित किया, कहा
लोहरदगा : एसपी कार्तिक एस ने अपने कार्यालय कक्ष में अपराध नियंत्रण पर समीक्षा करने को लेकर बैठक का आयोजन किया. उन्होंने विभिन्न थानों में निष्पादित कांडों की जानकारी ली. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी लगन वईमानदारी से काम करने को प्रोत्साहित किया़ मौके पर अक्तूबर, नवंबर एवं दिसंबर 2016 में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किये गये प्रशंसनीय कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इनमें अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार को भंडरा थाना में हत्या के अभियुक्तों को पकड़ने, टीपीसी के एरिया कमांडर सुरेश गंझु की गिरफ्तारी के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू को भाकपा माओवादी रोहित यादव को लेवी लेते गिरफ्तार करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, पेशरार ओपी प्रभारी जगलाल मुंडा एवं गंगाराम मुर्मू को नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी अभियान में आइडी बम सहित अन्य नक्सलियों के सामान पकड़ने के लिए पुरस्कृत किया गया. कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू एवं किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को कैरो थाना क्षेत्र के चार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुरस्कृत किया गया. सदर थाना प्रभारी जेपीएन चौधरी, किस्को थाना प्रभारी अनिल तिवारी, पुअनि उमा शंकर सिंह, सअनि सामिल उरांव, सअनि राजेश हांसदा को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया. एसडीपीओ अरविंद वर्मा, इंस्पेक्टर संजयसिंह, कैरो थाना प्रभारी रामकृष्ण उपाध्याय को कैरो थाना क्षेत्र में हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्मानित किया गया. अपर लोक अभियोजक सतीश सिन्हा, प सिंहभूम चाईबासा पुलिस निरीक्षक सुनिल तिवारी को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डीएसपी आशिष महली, इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, भंडरा थाना प्रभारी जय प्रकाश को भंडरा थाना क्षेत्र में हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सम्मानित किया गया. फोटोग्राफर प्रीतम कुमार को मानसून पेशरार में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसपी अभियान विवेक कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें