लोहरदगा़ : नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय के तत्वावधान में पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन से सात जनवरी तक खेमराज स्मृति भवन में हुआ़ इस कार्यक्रम में विभिन्न महिला तथा युवा मंडल के सदस्यों को कैशलेस,विकास एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में लोगों को योग प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशिक्षण में हॉप संस्था की मनोरमा एक्का, सीआरपीएफ 158 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुरेश
उरांव,स्टार स्वरोजगर संस्थान प्रशिक्षक राजीव कुमार,नेहरू युवा केंद्र के श्रीकांत निराला,मंजूरानी एवं बाल कल्याण समिति सदस्य बालकृष्णा सिंह ने युवक, युवतियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया. समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक ललिता कुमारी, रामाशीष चौधरी, ग्राम स्वरोजगार संस्थान के सचिव चंद्रपति यादव,रामप्रसाद पाल, राहुल कुमार, नंदलाल महतो,मुन्ना राम, प्रवीण, सुलेखा, संतोषी, दिव्या, गोपाल महतो,फिलि कुमारी एवं काफी संख्या में महिला मंडल एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे.