लोहरदगा : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर पर्षद कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. नगर पर्षद कर्मी सरकार के वादा खिलाफी एवं चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मौके पर अयुब अली ने कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी करने के बजाय हठधर्मीता पर अड़ी हुई है.
निकाय कर्मी भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. इसके बाद भी सरकार मांगे नहीं मान रही है. हड़ताल का समर्थन भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कवंलजीत सिंह, वार्ड पर्षद अरुण वर्मा, अविनाश कौर, राजीव रंजन, शमीमा खातून ने करते हुए कहा कि निकाय कर्मियों की मांगे जायज है. मौके पर अजय कुमार सिह, सुदामा महतो, अयुब अली, पंकज, नालू, शाहबाज आदि मौजूद थे.