Advertisement
डीसी ने दिया अलाव जलाने का आदेश
उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही है लोहरदगा : जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को शाम में सभी चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. नगर परिषद के कार्यपालक […]
उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही है
लोहरदगा : जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को शाम में सभी चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करेंगे. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल एवं प्रखंड स्तरीय सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार उनकी सेवाएं ली जा सके.
उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता को स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही है. गाैरतलब हो कि लोहरदगा जिला में मौसम ने अचानक करवट बदली है. ठंड में इजाफा हुआ है. ठंड के कारण हर वर्ग के लोग परेशान हैं. ठंड के कारण शाम होते ही शहर की सड़कें वीरान हो जाती हैं. ठंड एवं कुहासा ने वाहनों की रफ्तार भी कम कर दी है. कुहासे के कारण किसान भी परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement