27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे नोट उपलब्ध नहीं, लोग परेशान

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के अधिकांश एटीएम रविवार को बंद रहे. कुछ बैंकों के ही एटीएम खुले रहे. एसबीआइ सहित कई बैंकों के एटीएम में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. एटीएम से ढाई हजार रुपये की निकासी हो रही है. इसमें भी अधिकांश 2000 एवं 100 रुपये के नोट निकल रहे हैं. छोटे नोटों की […]

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के अधिकांश एटीएम रविवार को बंद रहे. कुछ बैंकों के ही एटीएम खुले रहे. एसबीआइ सहित कई बैंकों के एटीएम में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. एटीएम से ढाई हजार रुपये की निकासी हो रही है. इसमें भी अधिकांश 2000 एवं 100 रुपये के नोट निकल रहे हैं. छोटे नोटों की कमी के कारण बाजार प्रभावित हो रहा है. लोग दो हजार रुपये के नोट लेकर सौ, दौ सौ रुपये की खरीदारी करने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं. छोटे नोट नहीं रहने के कारण लोगों को या तो सामान नहीं मिल रहा है या फिर लोगों को मजबूरन ज्यादा खरीदारी करनी पड़ रही है.

खोमचा, ठेला, पान दुकानों में ग्राहकों की भीड़ कम होती जा रही है. रोज कमानेवाले मजदूरों को भी नोट बंदी की मार पड़ी है. लोग निकासी के अभाव में दैनिक मजदूरों को मजदूरी पर लगाने से हिचक रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इलाको से आये मजदूरों को बगैर काम किये शहर की बाजारों से वापस लौटना पड़ रहा है. बाजारों में भी छोटे नोट नहीं होने के कारण लोग खरीदारी करने से हिचक रहे हैं. जिले में छोटे नोटों की कमी है. इसका असर पूरे बाजार में पड़ रहा है. नोट बंदी से हर तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें