Advertisement
देश भक्ति से बड़ी कोई सेवा नहीं : पावन
सीआरपीएफ 158 बटालियन कैंप जाने वाली सड़क का नामकरण लोहरदगा : कचहरी परिसर से सीआरपीएफ 158 बटालियन कैंप जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया. सड़क अमर शहीद समीर उरांव के नाम से जाना जायेगा. सीआरपीएफ 158 बटालियन की ओर से समारोह आयोजित कर इस सड़क का नामकरण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि नगर […]
सीआरपीएफ 158 बटालियन कैंप जाने वाली सड़क का नामकरण
लोहरदगा : कचहरी परिसर से सीआरपीएफ 158 बटालियन कैंप जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया. सड़क अमर शहीद समीर उरांव के नाम से जाना जायेगा. सीआरपीएफ 158 बटालियन की ओर से समारोह आयोजित कर इस सड़क का नामकरण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का थे. सड़क का नामकरण नगर अध्यक्ष ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर श्री एक्का ने कहा कि लोग अपने लिये तो जीते हैं, लेकिन वीर जवान देश के लिए जीते हैं. देश की रक्षा करते-करते कई दफा शहीद हो जाते हैं. देश की सेवा करते शहीद होने वाले सैनिक अमर शहीद हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश भक्ति से बड़ी कोई सेवा नहीं है. लोगों को अपने अंदर देश भक्ति का जज्बा रखना चाहिए. उन्होंने 158 बटालियन द्वारा आयोजित नामकरण समारोह की सराहना करते हुए कहा कि यह नौजवानों को सम्मान देने वाला कार्य है. ऐसे कार्यक्रम से नौजवानों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है.
नगर परिषद अध्यक्ष श्री एक्का ने शहीद समीर उरांव की प्रतिमा एसडीपीओ रेसीडेंस केसमक्ष लगाने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते सीआरपीएफ 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अनामीशरण ने बताया कि शहीद समीर उरांव सीआरपीएफ 39 बटालियन के जवान थे. छत्तीसगढ़ के महराबेड़ा के पास उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वे शहीद हो गये थे. उग्रवादियों द्वारा हमला के बाद भी सीआरपीएफ की टुकड़ी हिम्मत नहीं हारी और अंतिम सांस तक लड़ती रही. इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के 27 जवान वीरगति को प्राप्त हुए. शहीद समीर उरांव गुमला जिला के जमटी बनालात गांव निवासी थे.
वर्ष 2007 में वे सीआरपीएफ में बहाल हुए और नक्सल प्रभावित इलाकों में सेवा देकर नक्सलियों को लोहे चना चबवाया था. मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता, सेकेंड कमांडेंट राजमुकुट केरकेरट्टा, असिस्टेंट कमांडेंट पीके पांडेय, वार्ड पार्षद राजीव रंजन, अरशद व भोला सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement