23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय त्योहारों में गीत-संगीत का होता है समावेश : डीइओ

उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में कला उत्सव लोहरदगा : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत कला उत्सव का आयोजन संत उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीइओ रेणुका तिग्गा एवं शिक्षक अरुण राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रेणुका तिग्गा ने कहा कि जिले के […]

उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में कला उत्सव
लोहरदगा : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत कला उत्सव का आयोजन संत उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीइओ रेणुका तिग्गा एवं शिक्षक अरुण राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रेणुका तिग्गा ने कहा कि जिले के कलाकारों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है
यहां के स्थानीय त्योहारों में गीत-संगीत का समावेश होता है, जिसमें प्रकृति को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया जाता है. लोहरदगा की धरती में जन्म लेकर पले बढ़े कई कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. यहां के बच्चे, युवा व बूढ़े जब थक कर काम से घर लौटते हैं, तो अखड़ा में गीत संगीत के माध्यम से अपनी थकान मिटाते हैं. विभाग द्वारा गीत-संगीत एवं कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन सराहनीय कदम है.
एसआरपी अरुण राम ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है. कला उत्सव में नृत्य में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुडू प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरा द्वितीय एवं लुथरन हाई स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. नाटक में उर्सुलाइन हाई स्कूल प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू द्वितीय एवं एसएस उवि किस्को तृतीय स्थान पर रहा. संगीत प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरा द्वितीय एवं कस्तूरबा उच्च विद्यालय लोहरदगा तृतीय स्थान पर रहा.
वहीं दृश्य कला में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरा प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू तृतीय स्थान पर रहा. कार्यक्रम में धनेश लोहरा, अरुण राम, विक्रम चौहान, प्रीतम कुमार, सचिव सिंघानिया, देशराज गोयल, संजय कुमार पांडेय, राहुल कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन अजय प्रसाद ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार पांडेय ने किया. मौके पर सिस्टर पुष्पा, सिस्टर असरीता, शबनम कुजूर, सिस्टर विक्टोरिया, संगीता, पूनम कुमारी, मेनता प्रजापति, कमलेश्वर भगत, जलाल अहमद, हरि महली व दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें