27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम पर विश्वास करता हूं : डीसी

कुडू (लोहरदगा) : शहीद हलधर-गिरधर भगत, बहन रूनिया-झुनिया, वीर बुधु भगत का श्रद्धांजलि समारोह दो फरवरी को होगा. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को उपायुक्त सुधांशु भुषण बरवार ने शहीद स्थल टिको पोखरटोली का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने स्मारक समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की. उपायुक्त श्री बरवार ने कहा कि शहीद स्थल की […]

कुडू (लोहरदगा) : शहीद हलधर-गिरधर भगत, बहन रूनिया-झुनिया, वीर बुधु भगत का श्रद्धांजलि समारोह दो फरवरी को होगा. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को उपायुक्त सुधांशु भुषण बरवार ने शहीद स्थल टिको पोखरटोली का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने स्मारक समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की. उपायुक्त श्री बरवार ने कहा कि शहीद स्थल की सूरत बदलेगी. एक सवाल के जवाब में बताया कि मैं घोषणा पर भरोसा नहीं करता हूं. काम करके दिखाता हूं.

श्रद्धांजलि समारोह ऐतिहासिक होगा. जिला प्रशासन स्टॉल लगाते हुए जिले के विकास को प्रदर्शित करेगी. मौके पर अपर समाहर्ता बद्रीनाथ चौबे, जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, बीडीओ छबि बाला बारला, बीपीआरओ धनवीर लकड़ा, स्मारक समिति के हर्षनाथ भगत, मंगरा टाना भगत, संजय उरांव आदि मौजूद थे.

10 बजे से प्रारंभ होगा हवन-पूजन

उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने हलधर-गिरधर स्मारक समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में श्रद्धांजलि समारोह के कार्यक्रम तय किये गये हैं. सुबह 10 बजे से शहीदों को आत्मा की शांति हेतु हवन-पूजन, 11 बजे से श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसके बाद ध्वजारोहण, मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शहीदों के समाधि पर पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि, जनजातिय खोड़ा, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान, जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण, मंच पर अतिथियों का स्वागत, अतिथियों द्वारा शहीदों के सम्मान में भाषण, दोपहर चार बजे कार्यक्रम का समापन होगा. श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत होंगे. विशिष्ट अतिथि उपायुक्त समेत पूर्व विधायक जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य समारोह में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें