लोहरदगा : बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान शहर वासियों ने सामाजिक विचार मंच के नेतृत्व में बिजली कार्यालय में गांधीगिरी तरीके से आंदोलन की शुरूआत की. लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री वर्णवाल की आरती उतारी, मिठाई खिलायी तथा बिजली विभाग के उपहास में नारे लगाये. लोगों ने बिजली विभाग की जय हो व विद्युत विभाग जिंदाबाद आदि नारा लगाते हुए कार्यपालक अभियंता को बधाई दी. लोगों ने कहा कि आपके माध्यम से शहर में चार से छह घंटा बिजली लोगों को मिल रही है.
आपके विभाग के द्वारा ट्रांसफारमर नहीं लगाये जा रहे हैं. जजर्र तार एवं पोल नहीं बदले जा रहे हैं. इन सब चीजों के लिए आपका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड एवं लिम्का रिकार्ड बुक में दर्ज कराने की हम लोग मांग करते हैं. लोगों ने कहा कि आपका विभाग बधाई का पात्र है. जिसके द्वारा इतनी अच्छी व्यवस्था उपभोक्ताओं को दी जा रही है. शहरवासियों की गांधीगिरी देख कर विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय से फरार हो गये. सामाजिक मंच के लोगों ने कहा कि लोहरदगा में पावरग्रिड है.
पावरग्रिड से चंदवा एवं लातेहार को बिजली की सप्लाई 18 घंटे की जाती है. लोहरदगा वासियों को बिजली सिर्फ चार से छह घंटे दी जाती है. यहां के जनप्रतिनिधि खामोश हैं. मंच में आह्वान किया कि यदि हालात में सुधार नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. बिजली नहीं तो बिल नहीं हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.
इसके बाद इसकी सूचना राज्य एवं केंद्र सरकार को दी जायेगी. लोगों द्वारा गांधीगिरी के दौरान कर्मियों के बीच चॉकलेट एवं मिठाई बांटी गयी. कार्यपालक अभियंता को माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर कवलजित सिंह, एजाज मलिक, सागर वर्मा, नन्द उरांव, कैलाश दसौंधी, अमृता कौर, रजनी देवी, चन्दा पाण्डेय, पुष्पा कुमारी, पिन्की देवी, रंजना पूरी, अशित वर्मा, रेनू सिन्हा, चन्दन अग्रवाल, अशोक प्रजापति, अमानुलाह, भारती देवी, अनिल वर्मा, अभय सिंह, वासुदेव महतो, विजय साहु, गुडू, संतोष केरकेट्टा सहित कई लोग मौजूद थे.