27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षरता दूर करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी : उपायुक्त

लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति की बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. जिला साक्षरता समिति के सचिव ने उन्हें अब तक की प्रगति की जानकारी दी. बताया कि जिले […]

लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति की बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. जिला साक्षरता समिति के सचिव ने उन्हें अब तक की प्रगति की जानकारी दी. बताया कि जिले में 21 अगस्त को साक्षरता आकलन जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिये जिले में 101 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैठक में समतुल्य कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी.
डीसी डॉ सिंह ने कहा कि निरक्षर रहना अभिशाप है. इसे दूर करना जरूरी है, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. बैठक में उपायुक्त ने हिंडालको को बगड़ू एवं पाखर पंचायत को, उर्सुलाइन कॉन्वेंट को जुरिया एवं हरमू पंचायत को, लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान को गजनी एवं नरौली पंचायत को, राज्य संसाधन केंद्र आद्री रांची को टाटी पंचायत को पूर्ण साक्षर करने की जिम्मेवारी दी. तीन माह के अंदर इन पंचायतों को पूर्ण साक्षर बनाया जायेगा. कहा गया कि साक्षरतकर्मी शौचालय निर्माण में भी सहयोग करेंगे. लोहरदगा जिला के प्रत्येक प्रखंड की तीन-तीन पंचायत को पहले चरण में पूर्ण साक्षर करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में कोषाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, निदेशक आद्री राजीव करण, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के प्रोग्राम आफिसर जावेद अनवर, एलजीएसएस के मो यासिन, हिंडालको के आरडी गुप्ता, अभय सिंह, उर्सुलाइन की सिस्टर पुष्पा, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि, महिला समाख्या के निलेश जैन, राजेंद्र उरांव, अनुज उरांव, सूरज उरांव, समीद अंसारी, अखिलेश मिश्र, मुकेश गुप्ता व शिवराम भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें