भंडरा : हरियाणा के गुड़गांव सेक्टर 56 निवासी वकील गगन सिंह के घर से 20 लाख के जेवरात एवं कीमती कपड़ों की चोरी के मामले में तहकीकात करने के लिए हरियाणा पुलिस भंडरा पहुंची. भंडरा पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस आरोपी मीना कुमारी एवं आकिब अंसारी के घर की तलाशी ली.
पुलिस को दोनों के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इस संबंध में गुड़गांव थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि धनामुंजी गांव निवासी मीना कुमारी गगन सिंह के घर में एक साल से दाई का काम करती थी. मीना श्री सिंह के घर में ही रहती थी. नौ जून को वह धनामुंजी अपने घर आयी. उसी समय मीना अलमीरा में रखे जेवर चुरा कर ले गयी. इस संबंध में गुड़गांव थाना में नौ जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गुड़गांव के थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि मीना कुमारी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है. वह भंडरा निवासी आकिब अंसारी एवं अपनी मां किस्सा देवी को जेवर दी है.