लोहरदगा : महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में राजकीय उत्क्रमित उवि शाहबूटी सेन्हा के प्रांगण में योग समिति की जिला प्रभारी सूर्यावती देवी व सेंसाई श्रवण साहू ने करीब 900 छात्र-छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया़ उन्हें विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. सूर्यावती देवी ने कहा कि योग से शरीर निरोग रहता है़ इसके लिए जरूरी है कि नियमित रूप से योग करें.
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहदेव महतो, अशोक मांझी, संजय नाथ देवघरिया सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. इधर, उर्दू मध्य विद्यालय में योग का अभ्यास कराया गया़ राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय चरहू में कराटे प्रशिक्षक सह योग प्रशिक्षक द्वारा 450 छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया़ मौके पर संजय उरांव, मो तबारक अंसारी, अभिषेक कुमार, कृष्णा महतो, अली मो हाजी, सीमा, अनिता लकड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.