23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे मिल रही है बिजली

समस्या. बिजली की अनियमित आपूर्ति से होती है परेशानी बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. दिन भर में छह से आठ घंटे ही बिजली मिल रही है़ इससे न सिर्फ लोग गरमी से परेशान हैं, बल्कि जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग […]

समस्या. बिजली की अनियमित आपूर्ति से होती है परेशानी
बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. दिन भर में छह से आठ घंटे ही बिजली मिल रही है़ इससे न सिर्फ लोग गरमी से परेशान हैं, बल्कि जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.
लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. जिले में बमुश्किल छह से आठ घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछे जाने पर टाल मटोल जवाब दिया जाता है़ इधर, बिजली की अनियमित आपूर्ति से उमस भरी गरमी में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
सूत्र बताते हैं कि राज्य से पर्याप्त बिजली की आपूर्ति लोहरदगा पावर ग्रिड को की जा रही है, लेकिन बार-बार तार टूटने एवं अन्य कारणों से बिजली बाधित होती है.
बिजली की अनियमित आपूर्ति से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. लोग पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीण एवं शहरी इलाके में कई ट्रांसफारमर जले पड़े हैं. लोग विभागीय अधिकारियों के पास दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा है. बताया जाता है कि कर्मियों की कमी एवं संसाधन के अभाव में बिजली विभाग का काम बाधित हो रहा है.
विधायक ने बातचीत की
बिजली की अनियमित आपूर्ति के संबंध में विधायक सुखदेव भगत ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातचीत की़ कार्यपालक अभियंता ने विधायक को बताया कि बोर्ड से तो ग्रिड को पर्याप्त बिजली मिल रही है, लेकिन लोकल फॉल्ट के कारण यहां बिजली बाधित हो रही है.
बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार हो जायेगा. विधायक श्री भगत ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि शहरी क्षेत्र में बार-बार तार टूटने की समस्या से निजात के लिए अंडर ग्राउंड केबल लगाने की बात हुई थी़ इसका काम जुलाई माह से शुरू भी होने वाला है. अंडर ग्राउंड केबल लग जाने से समस्या से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें