Advertisement
राहत के साथ आफत लेकर आयी बारिश
लोहरदगा : जिले में दोपहर बाद आयी तेज बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गयी़ नालियों का पानी व कचरा सड़कों पर आ गया़ इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग दुर्गंध के कारण परेशान थे. इधर, नगर पर्षद द्वारा शहरी क्षेत्र में सफाई का काम तेज कर दिया गया है. नगर […]
लोहरदगा : जिले में दोपहर बाद आयी तेज बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गयी़ नालियों का पानी व कचरा सड़कों पर आ गया़ इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग दुर्गंध के कारण परेशान थे. इधर, नगर पर्षद द्वारा शहरी क्षेत्र में सफाई का काम तेज कर दिया गया है.
नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कर्मियों को निर्देश दिया कि वे लोग जाम पड़ी नालियों की अविलंब सफाई करें. किसी भी हालत में लोगों को परेशानी का सामना करना न पड़े.
शहरी क्षेत्र के वीर शिवाजी चौक, ईदगाह मुहल्ला, न्यू रोड, आजाद बस्ती, थाना रोड व हटिया गार्डेन सहित अन्य मुहल्लों में नालियों की गंदगी सड़कों पर बिखरी पड़ी है. इधर, तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी है. लोगों को तपती गरमी से राहत मिली है. वहीं जलस्तर भी उपर आया है. बारिश के बीच आयी आंधी से किस्को प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के कई गांवों में घरों की छप्पर उखड़ने की भी सूचना है. वज्रपात से कई मवेशियों के भी मरने की सूचना मिली है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement