कैरो-लोहरदगा : रात्रि चौपाल सह विशेष ग्राम सभा का आयोजन प्रखंड परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और अपनी समस्याओं से अवगत कराया़ रात्रि चौपाल में वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, वैभवमनी त्रिपाठी, बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
रात्रि चौपाल सह विशेष ग्राम सभा में ग्रामीण पेयजल संकट, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास सहित अन्य मांगों से संबंधित आवेदन उपस्थित पदाधिकारियों को सौंपा. मेडिकल टीम एवं नवा बिहान साक्षरता समिति की ओर से शिविर लगा कर लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता एवं जागरूकता की जानकारी दी गयी.
मौके पर प्रमुख मुन्नी उरांव, बीएओ सुनील चंद्र कुंवर, महिला प्रसार पदाधिकारी नूतन कुमारी, पंसस शरद कुमार विद्यार्थी, बीपीओ मनोज तिर्की, सुदर्शन लकड़ा,सभी पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे. इधर, सेन्हा प्रखंड कार्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल में वरीय पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, बीडीओ अमिताभ भगत मौजूद थे.
यहां लोगों ने अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया़ मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित प्रखंड स्तरीय कर्मी मौजूद थे. इधर, पेशरार में रात्रि चौपाल सह विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. विशेष ग्राम सभा में लोगों को एसडीओ राज महेश्वरम, बीडीओ संजय सांडिल्य ने योजनाओं की जानकारी दी़ मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, साक्षरता कर्मी मौजूद थे.
पदाधिकारियों ने समस्याएं सुनीं भंडरा- लोहरदगा़ रात्रि चौपाल के बाद सुबह बीडीओ अजय भगत, पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो, आत्मा के निदेशक तृप्ति तिर्की, मुखिया सरिता कुमारी तिर्की, बीएओ सूरज भगत, महात्तम यादव, गोपाल राम, हबीब अंसारी, हरिनंदन महली, अविनाश कुमार, राजू लाल व गंदुरा भगत ने गांव में घूम-घूम कर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया़