लोहरदगा : जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चिपो ठेकाटोली में घटी घटना के बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह की अध्यक्षता में रिलीफ कमेटी की बैठक बुलायी गयी़
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को तत्काल दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे़ इस मामले की जांच की भी बात कही गयी. ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी. बैठक में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गुलाम हैदर व अपर समाहर्त्ता रंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.