23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक समस्या का करेंगे समाधान

पदभार. लोहरदगा के 37वें डीसी ने कहा आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह ने लोहरदगा जिले के 37वें डीसी के रूप में पदभार संभाल लिया है़ पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के विकास में हरसंभव सहयोग करने की बात कही़ कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, […]

पदभार. लोहरदगा के 37वें डीसी ने कहा
आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह ने लोहरदगा जिले के 37वें डीसी के रूप में पदभार संभाल लिया है़ पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के विकास में हरसंभव सहयोग करने की बात कही़ कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, यही उनका प्रयास होगा़
लोहरदगा : लोहरदगा जिला के 37वें डीसी के रूप में वर्ष 2012 के आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह ने पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीसी मंजूनाथ भजंत्री से प्रभार लेने के बाद श्री सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों को मिले, यह मेरा प्रयास होगा.
सरकार से जो भी दिशा निर्देश आयेगा, उसको मैं पूर्ण करूंगा. जिले में पेयजल संकट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संकट से निबटने के लिए योजना तैयार कर रही है. लोहरदगा में पेयजल की किल्लत न हो, ऐसी रणनीति बनायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा़
कोई भी व्यक्ति किसी तरह के गलत कार्य में संलिप्त पाया जाता है, तो नियमा के अनुसार कार्रवाई होगी़ मनरेगा के माध्यम से पलायन पर अंकुश लगेगा. डीसी ने कहा कि शहर में शीघ्र ही ट्रैफिक की समस्या का निदान होगा. बाइपास सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम हो रहा है. निजी विद्यालयों द्वारा सरकारी नियमों के उल्लंघन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे निजी विद्यालयों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. डीसी श्री सिंह ने बताया कि वे नौ माह तक बेरमो एवं पांच माह तक घाटशिला में एसडीओ रह चुके हैं. तीन माह संयुक्त सचिव रहे और अब लोहरदगा के डीसी बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें