Advertisement
भंडरा प्रखंड में नहीं मिल रहा है मनरेगा का समुचित लाभ
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में मनरेगा लोगों को रोजगार देने में सफल साबित नहीं हो रहा है. क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोग रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र के गडरपो पंचायत के सेमरा गांव की कुल आबादी 493 है. इसमें से 157 व्यक्ति रोजगार की तलाश में […]
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में मनरेगा लोगों को रोजगार देने में सफल साबित नहीं हो रहा है. क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोग रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र के गडरपो पंचायत के सेमरा गांव की कुल आबादी 493 है. इसमें से 157 व्यक्ति रोजगार की तलाश में पलायन कर गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काम नहीं है.
खेती कम हुई. खेती का काम समाप्त होने के बाद लोगों को काम नहीं मिला. इसी तरह सेमरा गांव की आबादी 493 है, जिसमें 103 परिवार को मनरेगा में निबंधित किया गया है, परंतु यहां 10 महीने से मनरेगा का कोई काम नहीं चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग काम की खोज में पलायन कर जाते हैं, जो बरसात शुरू होने से पहले खेतीबारी के लिए लौट आते हैं
गांव से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर गये. इस गांव मे युवाओं की संख्या फिलहाल नहीं के बराबर रह गयी है. कई परिवार ऐसे हैं, जो अपने वृद्ध माता-पिता को छोड़कर रोजी-रोटी की जुगाड़ में पलायन कर गये हैं. सेमरा गांव निवासी राधेश्याम साहू का कहना है कि मनरेगा में एक परिवार को 100 दिन काम देने का प्रावधान है. उसके बाद उन्हें मनरेगा में काम नहीं मिलता है.
इसके बाद मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गांव के हसीब अंसारी का कहना है कि मनरेगा में बैंक खाता के माध्यम से भुगतान होता है. मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं होने से भी लोग इससे दूर होते जा रहे हैं
बीडीओ अजय भगत का कहना है कि बरसात के दिनों में मजदूरों के पास खेत में काम था. सेमरा सहित सभी गांव में मनरेगा कार्य चलाने का निर्देश पंचायत सेवकों एवं मुखिया को दिया गया है़ इधर, गडरपो पंचायत की मुखिया निशा कुमारी का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद बहुत सारी योजनाओं का चयन कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है. अब गांव में काम की कमी होने नहीं दी जायेगी. मजदूरों को गांव में ही काम मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement