लोहरदगा : जिले में बड़ा दिन की तैयारियां जोरों पर है. हर ओर क्रिसमस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह प्रभु यीशु के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है.
जगह-जगह पर आकर्षक चरनी का भी निर्माण किया गया है. जहां प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गयी है. संत उसरुला अस्पताल में भी क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है. यहां अस्पताल की नर्सो के द्वारा डॉ आइलीन एवं डॉ पुष्पा के नेतृत्व में आकर्षक चरनी बनायी गयी है.
शहर में दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. क्रिसमस में सजावट के लिए सामानों की बिक्री जोरों पर है. लोग खरीदारी करने में व्यस्त हैं. दूर-दराज एवं अन्य प्रदेशों में रोजगार करने वाले लोग भी बड़ा दिन की छुट्टी में अपने घर पहुंचे हैं. सभी उत्साह के माहौल में बड़ा दिन मनाने की तैयारी में हैं.