17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बनायें बेहतर समाज

लोहरदगा:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार सदर प्रखंड स्थित सहकारिता भवन में नवनियुक्त शिक्षकों को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के छठे दिन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नव नियुक्त शिक्षकों को कानूनी की जानकारी दी. मुख्य अतिथि का स्वागत प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया. एसआरपी किशोर कुमार वर्मा […]

लोहरदगा:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार सदर प्रखंड स्थित सहकारिता भवन में नवनियुक्त शिक्षकों को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के छठे दिन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नव नियुक्त शिक्षकों को कानूनी की जानकारी दी.
मुख्य अतिथि का स्वागत प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया. एसआरपी किशोर कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने प्रशिक्षु शिक्षकों से कहा कि आपको रोजी रोटी के लिए ही नहीं, बल्कि समाज निर्माण का दायित्व आपके कंधों पर दिया जा रहा है. आप जैसा व्यवहार करेंगे, बच्चे आपका अनुसरण करेंगे. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि लोहरदगा आदिवासी बहुल जिला है.
यह समाज शिक्षा में अभी भी पिछड़ा हुआ है. आप इन्हें आगे ला कर समानता का समाज बनाने का प्रयास करें. उन्होंने महिला शिक्षिकाओं से कहा कि आप अपने को कमजोर नहीं समझें. राष्ट्र का नियम जानना जरूरी है. हमारे राष्ट्र में कानून का शासन है. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. शिक्षक भी एक जज के समान होते हैं. शिक्षक को बच्चों से कभी भी छल नहीं करना चाहिए. मौके पर नव नियुक्त शिक्षकों से कई प्रश्न भी पूछे गये. मौके पर प्रशिक्षक नवनीत गौड़, संजय नाथ देवघरिया, सुकरा उरांव, रश्मि खेस आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें