23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा पाखर से बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन

लोहरदगा : नक्सलियों ने किस्को थाना क्षेत्र के पाखर डहर बाटी इलाके में बुधवार को 11 बॉक्साइट ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद से पाखर बॉक्साइट माइंस से बॉक्साइट का परिवहन बंद हो गया है. बॉक्साइट ट्रकों के बंद होने से हजारों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस […]

लोहरदगा : नक्सलियों ने किस्को थाना क्षेत्र के पाखर डहर बाटी इलाके में बुधवार को 11 बॉक्साइट ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद से पाखर बॉक्साइट माइंस से बॉक्साइट का परिवहन बंद हो गया है. बॉक्साइट ट्रकों के बंद होने से हजारों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
इस कार्य में मजदूर, ड्राइवर, खलासी, लोडर व अनलोडर लगे रहते हैं. ट्रक मालिकों को भी नुकसान हो रहा है. पाखर बॉक्साइट माइंस में लगभग 200 ट्रकों का परिचालन होता है. 200 ट्रकों के बंद होने से अर्थव्यवस्था पर भी असर प्रभाव पड़ रहा है. 11 बॉक्साइट ट्रकों के क्षतिग्रस्त करने के बाद ट्रक मालिक भी परेशान हैं.
पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल की जांच की. इधर, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिले के पुलिस कप्तान कार्तिक एस से मुलाकात की. ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोग एसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की.
बाक्साइट खदान से लेवी के रूप में मिलती है राशि
क्षेत्र में बॉक्साइट की खदान उग्रवादियों के लिए बरदान साबित हो रही है. लगभग हर बॉक्साइट खदान से उन्हें मोटी राशि लेवी के रूप में मिलती है. इससे उग्रवादियों का संगठन मजबूत होता है.
कई बार लेवी देने के प्रमाण भी सामने आये हैं. लेवी की रकम यदि समय से नहीं मिले, तो भी उग्रवादी नाराज हो जाते हैं और ट्रकों को फूंक देते हैं. वर्तमान में जो घटना हुई है, उसका भी तार कहीं न कहीं लेवी से ही जुड़ा है. हालांकि पुलिस कप्तान कार्तिक एस का कहना है कि अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचानेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें