Advertisement
कुडू में अधेड़ की हत्या जांच में जुटी पुलिस
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली, प्रभारी थानेदार शिवकुमार ठाकुर, अनि अशोक कुमार राम घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की […]
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली, प्रभारी थानेदार शिवकुमार ठाकुर, अनि अशोक कुमार राम घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी शनिचरिया भगत ने बताया कि मेरे पति चरवा भगत (60 वर्ष) गांव के चार ग्रामीण पालू पहान, जामा पहान, फगुवा उरांव व एक अन्य व्यक्ति के साथ गुरुवार को बेटे की शादी को लेकर लकड़ी काटने का काम दिन भर किये. शाम में सभी पांचों मिल कर दारू पीये. दारु पीने व खाने के बाद खैनी मांग घर से बाहर आ गये.
रात भर चरवा भगत घर नहीं लौटा, सुबह गांव के लोग अहरा बगिया की तरफ गये तो बीच सड़क में एक शव देखे. शव की पहचान कोलसिमरी निवासी चरवा भगत के रूप में की गयी. चरवा की पत्नी व बेटा घटना स्थल पर पहुंचे. कुडू थाना को सूचना दी. पुलिस घटना की जांच प्रारंभ कर दी है. प्रभारी थानेदार शिव कुमार ठाकुर ने बताया कि माथे में टांगी के पिछले हिस्से से प्रहार किया गया है. माथे में गंभीर चोट के कारण मौत हुई है. हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.
हत्या का शक गांववालों पर: मृतक चरवा भगत की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मैं सब्जी बेचती हूं. बेटा की शादी करनी थी. गांव के चार लोग साथ मिल कर दारू पीये एवं मास खाये, उन्हीं चारों ने मेरे पति की हत्या की होगी. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
गांव में छाया मातम: चरवा उरांव की हत्या के बाद कोलसिमरी में मातम पसर गया है. मृतक के घर सन्नाटा छाया हुआ है. गांव में दहशत का माहौल बन गया है. मृतक की पत्नी का रो-रो कर हाल बुरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement