कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के चीरी बड़काटोली निवासी एवं पेशे से वैद्य महली लकड़ा के घर एक बार पुन: अपराधियों ने दस्तक दी है. बताया जाता है कि वैद्य महली लकड़ा के घर दो दिन पहले रात्रि में आठ से 10 अपराधी घर पर पहुंचे एवं पिछवाड़े से घर में प्रवेश करने का प्रयास किया.
अपराधियों ने जाते-जाते वैद्य महली लकड़ा को धमकी भी दी. ज्ञात हो कि लगभग एक वर्ष पहले वैद्य महली लकड़ा के चीरी बड़काटोली स्थित घर से दो पुत्रों का अपहरण हो चुका है. अपराधी पिछले दो वर्षो से लगातार वैद्य महली लकड़ा को परेशान करते आ रहे हैं. अपराधियों के बढ़ते मनोबल से वैद्य महली के परिजन काफी परेशान हैं. वैद्य महली के बयान पर सात अज्ञात अपराधियों पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.