– झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा
– संकल्प सभा सह बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
भंडरा-लोहरदगा : यहां से लोकसभा की सीट जीतेंगे तो यहां से पलायन करने वाले गरीब बेरोजगार, मजदूरों की सुरक्षा की कानून बनायेंगे. वर्ष 2014 की राजनीति झारखंड प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है.
इस वर्ष लोकसभा एवं विधान सभा दोनों का चुनाव होना है. झारखंड के विकास के लिए दोनों चुनाव महत्वपूर्ण है. झारखंड निर्माण के 14 वर्ष की सरकारों की चिंतन करें. सभी सरकारें दिल्ली में कांग्रेस द्वारा बनायी जाती है.
भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां की सरकारों का गठन भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हो रही है. इन सरकारों से भ्रष्टाचार दूर नहीं हो सकता है. दिल्ली में बैठे नेताओं को झारखंड का खनिज से प्यार है. यहां की जनता से नहीं. उक्त बातें झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भंडरा में आयोजित संकल्प सभा के तहत बूथ स्तरीय भंडरा प्रखंड सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि यहां की खनिज संपदा चहेतों के बीच बांटते हैं. बालू घाटों तक की नीलामी पर केंद्र की निगाह है. मंत्री हथियार चोरी करवाते हैं, इस मामले पर सीबीआइ जांच होनी चाहिए. कहा कि यहां की झारखंड मुक्ति मोरचा एवं आजसू पार्टी का कांग्रेस मित्र लगती है.
झारखंड में पांच वर्षो तक अर्जुन मुंडा की सरकार थी. खदान के साथ-साथ कोष को भी लूटा. किसी ने राज्य के विकास पर नहीं सोचा. इस कार्यक्रम को शिशिर टोप्पो, अनिता मिंज, पवन तिग्गा, बालमुकुंद लोहरा, हाजी सज्जाद अंसारी, सत्यनारायण देवान, विरेंद्र भगत, महबुल्ला अंसारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शन्नाउल्लाह ने किया. मौके पर ईश्वरी मोहन शर्मा, ह्यूमन साहू, राजेश साहू उपस्थित थे.