Advertisement
कुड़ू के उप मुखिया बने ब्रजेश
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के चार पंचायतों में शुक्रवार को उपमुखिया का चुनाव किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि सुंदरू पंचायत में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसमें आजदा खातून, मुखिया सुशील उरांव का मत लेकर चुनाव जीत गयी. चीरी पंचायत में दो प्रत्याीशी चुनाव मैदान में थे. […]
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के चार पंचायतों में शुक्रवार को उपमुखिया का चुनाव किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि सुंदरू पंचायत में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसमें आजदा खातून, मुखिया सुशील उरांव का मत लेकर चुनाव जीत गयी.
चीरी पंचायत में दो प्रत्याीशी चुनाव मैदान में थे. इसमें ऐनुल अंसारी को सर्वाधिक सात मत मिला एवं चीरी पंचायत का उपमुखिया निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीअो छविबाला बरला ने बताया कि कुड़ू पंचायत से ब्रजेश कुमार निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुए. ब्रजेश के उपमुखिया बनने के साथ समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. पंडरा पंचायत में कमरूल इसलाम उपमुखिया बने हैं.
मौके पर सभी चारो मुखिया को शपथ दिलायी गयी. मौके पर कुड़ू मुखिया सुषमा लकड़ा उर्फ सुषमा देवी, पंडरा गायत्री देवी, सुंदरी सुशील उरांव, चीरी केरसेनसिया, इंदवार पंचायत सचिव धनंजय पांडेय, नरेश कुमार, रउफ अंसारी, राजस्व कर्मचारी संजय कुमार, दिलीप वर्मा समर्थकों रवि कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, राजेश कुमार, अजय वर्मा, अर्जुन उरांव, सुबोध गुप्ता, महेश उरांव, सतीश कुमार, उमैर खान, सलीम पांडू, बसंत साहू समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement