आस्था का केंद्र है अखिलेश्वर धाम
लोहरदगा : जिले में नये वर्ष के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. लोग नववर्ष किसी पर्यटन स्थल में मनाने की तैयारी में लगे हैं. लोहरदगा जिला में भी कई आकर्षक पर्यटक स्थल एवं पिकनिक स्पॉट हैं.
जहां लोग अपने परिवार समय गुजार सकते हैं. भंडरा प्रखंड में स्थित नंदिनी डैम एक आकर्षक पिकनिक स्पॉट है. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पिकनिक मनाते हैं और मौज-मस्ती करते हैं. पर्यटकों के लिए लोहरदगा जिला में सबसे बेहतर पिकनिक स्पॉट के रूप में नंदिनी डैम को माना जाता है. यहां साइबेरियन पक्षी आकर्षण का केंद्र होते हैं. शांत प्राकृतिक वातावरण में कुछ समय गुजारना यहां अच्छा लगता है. भंडरा प्रखंड में ही स्थित है अखिलेश्वर धाम. यहां प्राचीन शिवमंदिर है, जो कि पूरे इलाके के लोगों का आस्था का केंद्र है. सावन के महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
नववर्ष के पहले दिन जो लोग पूजा-अर्चना से अपने दिन की शुरूआत करना चाहते हैं, उनके लिए अखिलेश्वर धाम बेहतर स्थान है. भंडरा प्रखंड मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर अखिलेश्वर धाम के बगल में स्थित तालाब भी आकर्षण का केंद्र है.
पहाड़ी पर बना शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोग सुख संमृद्धि की कामना करते हैं. नये वर्ष में यहां भी लोगों की भीड़ उमड़ती है. नये वर्ष के मौके पर भंडरा प्रखंड क्षेत्र में लोगों की भीड़ रहती है और कोई नंदिनी तो कोई अखिलेश्वर धाम पहुंच कर नववर्ष की शुरूआत करता है. नववर्ष के मौके पर इस इलाके में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये जाते हैं.