लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाल गांव में बीती रात महुआ से बना शराब को पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी लक्ष्मण उरांव 35 वर्ष (पिता पियर उरांव) अपने साला धनी उरांव के घर मेहमानी गया हुआ था.
शाम को गाव के ही सुखनाथ भगत (पिता स्व बासु उरांव) 65 वर्ष तथा राजेश उरांव (पिता स्व मंगा उरांव) 27 वर्ष तीनों बैठ कर शराब पीये. शराब पीने के बाद तीनों को उल्टी तथा पैखाना शुरू हो गया. इसे देख कर परिवार के अन्य सदस्य तीनों को किस्को प्राथमिक केंद्र उपचार के लिए ले जा रहे थे.
इसी बीच कुम्हरिया निवासी लक्ष्मण उरांव की मौत रास्ते में ही हो गयी. सुखनाथ उरांव तथा राजेश उरांव को लोगों ने किस्को प्राथमिक केंद्र पहुंचाया. वहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुखनाथ की मौत हो गयी. राजेश उरांव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
सदर अस्पताल से सुखनाथ तथा लक्ष्मण के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. लक्ष्मण उरांव का शव उसके परिजन लेकर कुम्हरिया चले गये तथा सुखनाथ उरांव का शव उसके परिजन कोचा बरनाल ले आये. सुबह कोचा बरनाद गांव में अंतिम क्रियाकर्म की तैयारी की जा रही है. इसी बीच किस्को पुलिस वहां आ पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया.