कुड़ू (लोहरदगा) : सलगी कोल्पारा गांव निवासी गुरुचरण मुंडा ने अपने पुत्र काे मार डाला. पत्नी समेत चार बच्चाें काे घायल कर दिया, जिन्हें रिम्स रांची में भरती कराया गया है.
बताया गया कि गुरुचरण मानसिक रूप से बीमार है. उसने पूरे परिवार के सफाये की काेशिश की. बाद में आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. गुरुवार देर रात करीब एक बजे गुरुचरण एकाएक उग्र हो गया. उसने घर में सो रहे बच्चों पर मुंगरा से वार करना प्रांरभ कर दिया. पांच बच्चों को बुरी तरह पीटा. छुड़ाने गयी पत्नी को भी पीटा.
आठ वर्षीय पुत्र विकलांग शिशुपाल मुंडा उर्फ कोका की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पत्नी चिंतामनी देवी, बड़ी पुत्री सुशांति कुमारी (12), सीताराम मुंडा (6), अनिता (4) व एक वर्ष का संजीत मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को अंजाम देकर आरोपी घर से भाग गया.