कैरो–लोहरदगा : कैरो–कुडू पथ पर तीन स्थानों पर नहर में बना टेडी पुल दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. नहर पर बने पुलों का रेलिंग दोनों तरफ से टूट चुका है. इसके कारण बराबर छोटी–मोटी दुर्घटनाएं होती–रहती हैं.
इसकी मरम्मत की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. टेडी पुल होने के कारण कैरो क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. टेडी पुल को तोड़ कर सीधा नहीं कराये जाने की स्थिति में रेलिंग निर्माण की मांग कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रखंड प्रशासन से की गयी है. किंतु संबंधित अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जारहा है.