विभाग ने खड़े किये हाथ
कुडू (लोहरदगा) : कुडू वन विभाग के पास अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी मौजूद नहीं है. विभाग के पास लकड़ी न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि लोग शव जलाने के लिए लकड़ी व्यवस्था करने हेतु भटकते फिर रहे हैं. विभाग पल्ला झाड़ रहा है. जानकारी के अनुसार कुडू शहरी क्षेत्र के टिको मुक्तिधाम में एक बड़ी आबादी का श्मशान घाट है.
बनारस के वृद्ध के शव को जलाने में हुई भारी परेशानी : विगत माह उत्तरप्रदेश के बनारस निवासी प्रमोद पाठक की मौत कुडू में हो गयी थी. बनारस से एक यात्री वाहन लेकर लोग तीर्थ यात्र पर निकले थे. तीर्थयात्री मृत ग्रामीण को लेकर जाने में असमर्थ थे. टिको मुक्ति धाम में दाह संस्कार कराना चाह रहे थे.
वन विभाग के पास जब लकड़ी लेने गये तो विभाग ने दाह संस्कार के लिए लकड़ी की उपलब्धता पर असमर्थता जतायी. कुडू के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी की व्यवस्था किये.
लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी : वन क्षेत्र पदाधिकारी : कुडू वन क्षेत्र पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि दाह संस्कार के लिए कुडू में लकड़ी नहीं है. कुडू में कर्मियों की कमी है. विभाग को पत्र भेजे हैं. आदेश होने पर दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी.