किस्को/लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के डहरबाटी के पास उग्रवादियों ने आठ ट्रकों में तोड़फोड़ की. उग्रवादी पाखर से लोहरदगा चलनेवाली बाॅक्साइट ट्रकों में तोड़फोड़ की. ट्रकें आलिया ट्रांसपोर्ट के तहत बाॅक्साइट की ढुलाई करती हैं. इस घटना के बाद किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी है.
उग्रवादियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने के बाद क्षेत्र में ट्रक चालकों एवं मालिकों में भय देखा जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामला लेवी का है. बताया जाता है कि उग्रवादी 60-70 की संख्या लगभग 5 बजे डहरबाटी के पास पहुंचे और सभी वाहनों को किनारे ले जाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्रवादियों ने ड्राइवर एवं खलासियों के साथ मारपीट भी की है.