लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के पतराटोली से एक बच्चे को चुरा कर ले जानेवाला युवक अशोक साहू लुकैया मोड़ चंदवा के समीप पकड़ा गया. सोमवार की सुबह पतराटोली स्थित एक महिला की पान गुमटी में अशोक साहू पहुंचा. इसी बीच महिला का छोटा बच्चा घर के अंदर रोने लगा तो अपने तीन वर्षीय बच्चे रौनक को दुकान में छोड़ कर महिला घर के अंदर गयी. कुछ देर बाद जब वह बाहर आयी तो देखी कि उसका बेटा दुकान में नहीं है. उसने शोर मचाया.
इसी बीच पतराटोली के दयानंद , प्रीतम, छोटू पान दुकान के पास पहुंचे. महिला ने उन्हें सारी बात बतायी. तब तीनों युवक चोर का पीछा किये. चोर चंदवा थाना क्षेत्र के लुकैया मोड़ के पास जब पतराटोली के तीन युवकों को देखा तो उसने बच्चे को अपने मोपेड से फेंक कर भागने का प्रयास किया.
युवकों ने चंदवा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी. पतराटोली के युवकों ने रौनक को लेकर वापस लौटे. सदर अस्पताल मे इलाज के बाद बच्चे को घर ले जाया गया. अशोक साहू लोहरदगा जिला के अरेया गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम अकलु साहू है. चंदवा थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शहरी क्षेत्र में बच्चा चोरी की इस घटना से लोग अचंभित हैं.