लोहरदगा : यूथ क्लब हिसरी के तत्वावधान में हिसरी स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल पतरातू व लावागांई के बीच खेला गया. जिसमें पतरातू ने लावागांई को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि हमारे क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति युवा खिलाड़ियों में दीवानगी है.
उन्ही में कई प्रतिभावान खिलाड़ी छुपे हैं. लेकिन उनकी प्रतिभा सामने इस कारण नहीं आ रही है कि राज्य बनने के लगभग 15 साल बाद भी खिलाड़ियों के लिए कोई खेल नीति नहीं बन पायी है. मौके पर नेसार अहमद, शनिचरवा उरांव, साजिद अहमद चंगू, सामुल अंसारी, अनमोल भगत, लक्ष्मण टाना भगत, सोनू कुरैसी, सहरू उरांव, सोमे उरांव, रेहान अख्तर, राजू कुरैशी, मो खजमुदीन, मो फजल, मो जुबैद, मो असलम, मो नौशाद, शाहिद इमाम, सूरज उरांव, मो गुलाब, सुकरा टाना भगत आदि मौजूद थे.