कुडू (लोहरदगा) : नेशनल हाइवे 75 कुडू–रांची मुख्य पथ पर हेंजला के समीप बरगद का विशाल पेड़ गिर गया एवं एक पेड़ पर लटक गया था. पेड़ के लटके डाली से कोयला लदा एक ट्रक टकरा गया. इससे नेशनल हाइवे में सुबह छह बजे से नौ बजे तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
बाद में ग्रामीणों ने आवागमन सुचारू करने में मदद की. तीन घंटे जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. भारी वाहनों का परिचालन दोपहर एक बजे तक ठप रहा. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी एवं गिरे पेड़ को हटाने का काम प्रारंभ हो गया था. बुधवार को खलारी से कोयला लेकर उत्तरप्रदेश जा रहा मालवाहक ट्रक (जेएच 05 एएच-5956) डाली से जा टकराया एवं सड़क जाम हो गया. दोपहर चार बजे से आवागमन चालू हो गया.