भंडरा–लोहरदगा : भौंरो गांव में लालदेव प्रजापति के घर में चोरी करने वाला चोर विकास ठाकुर को ग्रामीणों ने पकड़ कर भंडरा पुलिस के हवाले कर दिया. चोरी के मामले में संलिप्त संजीत ठाकुर फरार है. 11 अक्टूबर की रात में दोनों चोरी करने लालदेव प्रजापति के घर में घुसे थे.
लालदेव की पत्नी चोरों को चोरी करते देख ली थी. मौके पर से दोनों भाग गये. जिसके बाद ग्रामीण विकास ठाकुर को भंडरा थाना प्रभारी को सुपूर्द कर दिया. थाना प्रभारी के समक्ष विकास चोरी की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर लिया है.