किस्को/लोहरदगा :किस्को प्रखंड क्षेत्र के निनी, होंदगा, दुरहुल, कासीटांड़, अरेया, महुगांव, चरहू सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में आइटीडीए के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में 14 कुओं का निर्माण निविदा के माध्यम से कराया गया था. इसके लिए विभाग ने जमशेदपुर के संवेदक करीम खान को चुना था. संवेदक द्वारा सभी 14 कुओं का निर्माण कार्य जैसे-तैसे पूरा कर दिया.
निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया. इसकी जानकारी विभाग को भी है, किंतु विभागीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए किसी ने दिलचस्पी नहीं ली. जिसका नतीजा कुआं एक साल में ही धंसने लगा. कुआं निर्माण जिन किसानों के खेतों में किया गया है वे शुरू से इसका विरोध कर रहे थे. किंतु संवेदक द्वारा कुछ पैसे देकर इन्हें चुप करा दिया गया. विभाग तो पहले से ही मौन धारण किये ही हुए थे.
फिलहाल इन कुओं की स्थिति दयनीय है. किसी भी समय ये कुआं धंस सकता है और बड़ी घटना हो सकती है. निर्मित कुआं की प्राक्कलित राशि लगभग 3 लाख रुपये है. राशि की बंदरबाट के कारण किसानों को एक कुआं बना कर नहीं दिया जा सका