29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महली समाज का सम्मेलन छह सितंबर को

महली जनजाति विकास मंच की बैठक लोहरदगा. महली जनजाति विकास मंच की बैठक नदिया स्कूल में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आइएएस अधिकारी सुधांशू बरवार, दयानंद महली मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मंजू देवी ने की. श्री बरवार ने कहा कि महली समाज पिछड़ा हुआ नहीं है. समाज से एक से एक राजनेता […]

महली जनजाति विकास मंच की बैठक लोहरदगा. महली जनजाति विकास मंच की बैठक नदिया स्कूल में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आइएएस अधिकारी सुधांशू बरवार, दयानंद महली मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मंजू देवी ने की. श्री बरवार ने कहा कि महली समाज पिछड़ा हुआ नहीं है. समाज से एक से एक राजनेता हुए हैं. झारखंड राज्य के पथ प्रदर्शक स्व जयपाल सिंह ने प्रथम बार झारखंड पार्टी का गठन कर विजय पताका फहराया था. उनके पद चिह्नों पर चलते हुए अनेक नेता राज्य का प्रतिनिधित्व किये हैं. उन्होंने कहा कि समाज पिछड़ा हुआ नहीं है सिर्फ अपनी शक्ति को पहचानते हुए एकजुटता आवश्यक है. समाज से ईष्या, द्वेष, नकारात्मक शक्ति को दूर भगाना है. उन्होंने महली समाज को संगठित करने के लिए सम्मेलन की आवश्यकता पर बल देते हुए छह सितंबर को जिला सम्मेलन कराने का सुझाव दिया. दयानंद महली ने कहा कि समाज की अस्तित्व को बनाये रखना आवश्यक है. हमारा समाज का अस्तित्व खतरे में है. इसका एक मात्र कारण है कि हम बिखरे हुए हैं. बैठक में महली जनजाति विकास मंच द्वारा छह सितंबर को लोहरदगा में ही सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर किशोर महली, हरिनंदन महली, सुनील महली, साबू देवी, रविनारायण महली, उषा रानी, विशुन महली, प्रमेश्वर महली, रुपनाथ महली, हरि महली, संतोष महली, विजय महली, संजय महली, सोमनाथ महली, नंदू महली, विंदेश्वर महली, दिगंबर महली, शीला देवी, लीलावती देवी, बंधनी देवी, दुबराज महली, अमित महली, अशोक महली, राजेंद्र महली सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें