फोटो- एलडीजीए-7 चौक के समीप सड़क में जमा पानी.किस्को/लोहरदगा. किस्को थाना चौक के पास शनिवार की रात्रि हुई जोरदार बारिश से सड़क पर जल जमाव हो गया है. इस कारण आने-जानेवाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि रिचुघुटा-लोहरदगा पथ निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में पुल निर्माण के लिए संवेदक द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. लंबे अरसे के बाद पुल पूरा किया तो पूरे सड़क में ग्रेड तीन बिछा कर छोड़ दिया गया. जिससे लोगों की परेशानी के साथ-साथ बराबर दुर्घटनाएं होती रही. अब बरसात का मौसम आ जाने के बाद कई स्थानों पर जल जमाव की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. संवेदक द्वारा आम लोगों की परेशानी को नजरअंदाज कर दिया गया है. निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि बरसात के दौरान पथ का निर्माण कार्य पूरा होना संभव प्रतीत नहीं होता. सड़क की स्थिति यही रही तो क्षेत्र के लोगों को लोहरदगा एवं जिला मुख्यालय पहुंचना मुश्किल हो जायेगा. क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लोहरदगा प्रतिदिन आना-जाना करते हैं.
लीड :3::::: सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान
फोटो- एलडीजीए-7 चौक के समीप सड़क में जमा पानी.किस्को/लोहरदगा. किस्को थाना चौक के पास शनिवार की रात्रि हुई जोरदार बारिश से सड़क पर जल जमाव हो गया है. इस कारण आने-जानेवाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि रिचुघुटा-लोहरदगा पथ निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement