लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के राहत नगर निवासी नसीम अहमद अंसारी ने सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी का अपहरण कुरैशी मुहल्ला निवासी कलाम कुरैशी द्वारा कर लिया गया है.
उनकी बेटी बीए पार्ट 1 की छात्रा है और वह बीएस कॉलेज लोहरदगा में नामांकन के लिए गयी थी. ये घटना 27 जून को घटी है. नसीम अहमद अंसारी ने कहा है कि इतने दिनों बाद भी इनकी बेटी का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगायी है.